Wednesday, March 21, 2018

जीवन के ये 6 मन्त्र आपको नहीं होने देंगे बीमार

आज रोजमर्रा के जीवन मे हम इतने व्यस्त होते जा रहे है कि अनेक रोगो का आगमन हमारे शरीर मे हो जाता है । तो आइए जानते है कि जीवन का शास्त्र आयुर्वेद हमे क्या मंत्र देता है जिसे अपना कर हम खुद को निरोगी कर सकते है ।

 मंत्र 1 - 

 सूर्योदय से पूर्व उठे ।

 मंत्र 2 - 

ताम्र पात्र का जल पीये ,जल कितना पीये इसके विषय मे बताया गया है कि अपनी अंजलि से 6 से 8 अंजलि।

मंत्र 3-

सर को बांध कर पगड़ी आदि से और् दाँतो को भींज कर मल त्यागे ।

मंत्र 4 - 

मुख में जल भर कर नेत्र को जल से धुले ।

मंत्र 5- 

अपने शारीरिक बल के आधा व्यायाम करें।

मंत्र 6- 

भोजन में मधुर अम्ल लवण कटु तिक्त कषाय का होना अनिवार्य है।


अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के निःशुल्क परामर्श हेतु हेल्थ का नम्बर 8824110055 पर मिस्ड कॉल करें  या हेल्पलाइन नंबर 7704996699 पर कॉल करें।  अधिक जानकारी के लिए विजिट करें : www.JivakAyurveda.com

No comments:

Post a Comment